रेडीमेड गारमेंटस की दुकान से उड़ाया माल

हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में एक रेडीमेड गारमेंटस की दुकान में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। दुकान स्वामी की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। रेलवे रोड पर किडस टू के नाम से दुकान संचालित करने वाले जितेंद्र कुमार ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसकी दुकान में सेंध लगा दी गई। आरोप है कि दुकान में रखी नकदी, कपड़े एवं अन्य सामान चोरी कर लिया गया। आस पास के लोगों ने दीवार टूटी देखकर उसे जानकारी दी तब वह मौके पर पहुंचा। पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालना शुरु कर दी है। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने मामले की जांच कर रहे है, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।