श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने एलयूसीसी कंपनी की शाखा प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बीते सोमवार को श्रीनगर कोतवाली पहुंचे स्थानीय लोगों ने कोतवाली प्रभारी को एलयूसीसी कंपनी के उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी मामले में प्रार्थना पत्र सौंपा था। जिस पर स्थानीय श्रीकोट निवासी सबर सिंह नेगी ने कोतवाली को दी तहरीर में कहा था कि एजेंटों द्वारा हमें कंपनी से जुड़ने की बात कहकर हमारी आरडी खुलवाई गयी। जिसके बाद जमा पैसे को सुरक्षित बताकर हमें और लोगों को कंपनी से जोड़ने को कहा गया। कंपनी के फरवरी- मार्च 2024 में बंद हो जाने के बाद भी बिना जानकारी दिये अक्टूबर तक पैसा लिया जाता रहा। जब जमा राशि का पता नहीं चला तो शाखा प्रबंधक द्वारा जनवरी 2025 तक पैसे वापस किये जाने की बात कही गयी। लेकिन अभी तक कोई पैसा नहीं लौटाया गया। इधर पुलिस ने तहरीर के आधार पर शाखा प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि कोतवाली को मिले प्रार्थना पत्र के आधार पर ममता भण्डारी, निवासी विनोद विहार कालोनी श्यामपुर ऋषिकेश के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।