अल्मोड़ा। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हवालबाग के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रंजन तिवारी के नेतृत्व में विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर इण्टर कालेज जीवनधाम में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे मे बताया गया। कार्यक्रम में आरबीएसके टीम हवालबाग से डॉ. सी एस जोशी, डॉ तनुजा, फार्मासिस्ट योगेश भट्ट और स्टाफ गीता रौतेला उपस्थित थे।कार्क्रम के संचालन में स्कूल की प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी, दीप चंद्र कांडपाल, यशपाल भट्ट व सम्पूर्ण स्कूल परिवार का पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन दीप्ती रावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन आयोजन भी किया गया जिसमें प्रथम स्थान कनिका बिनोली, द्वितीय स्थान मनीषा बैरी एवं तृतीय स्थान मेघना और निशा रानी ने प्राप्त किया।