देहरादून(आरएनएस)। रवि बडोला हत्याकांड के सूत्रधार सतेंद्र भारद्वाज उर्फ सोनू के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हो गया है। आरोप है कि प्लाट बेचने की डील कर एक व्यक्ति से 11 लाख रुपये लिए। इसके बाद आरोपी ने जमीन नहीं दिलाई। उल्टा पीड़ित को धमकाकर उससे तीन लाख रुपये का एक चेक भी छीन लिया। रायपुर थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि मयंक कुमार गुप्ता निवासी शक्ति विहार, अधोईवाला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित ने कहा कि आर्केस्ट्रा में ड्रम सीखने के दौरान कई साल पहले उनकी मुलाकात दवेंद्र भारद्वाज से हुई। देवेंद्र वहां लोडिंग और अनलोडिंग का काम करता था। देवेंद्र ने पीड़ित के घर के पास की जमीन पर मोबाइल टॉवर लगवाने का झांसा दिया। वह भी नहीं लग पाया। इसके बाद फिर 2018 में पीड़ित को देवेंद्र भारद्वाज मिला। इस दौरान वह फाइनेंस का काम कर रहा था। पीड़ित को मकान बनाने के लिए प्लाट की जरूरत थी। आरोपी ने अपने जानने वाले व्यक्ति का प्लाट दिलाने का झांसा देकर पीड़ित से 11 लाख रुपये ले लिए। आरोप है कि इसके बाद कई महीने तक प्लाट की रजिस्ट्री नहीं कराई गई। झांसा दिया कि उनकी रकम फाइनेंस में लगाई गई है। उस पर ब्याज देने का झांसा दिया। आरोप है कि इसके बाद कभी दस तो कभी बीस हजार ब्याज बताते हुए 90 हजार रुपये दिए गए। इसके बाद सोनू भारद्वाज से रकम देने से इंकार कर दिया। आरोपी सोनू ने फिर 22 जून 2020 को पीड़ित को तीन लाख रुपये देने के लिए अपने कार्यालय में बुलाया। आरोप यहां अपने साथियों संग जान से मारने की धमकी देते हुए कभी रकम न लेने का दबाव बनाया गया। हाल में आरोपी जेल में गया तो पीड़ित ने केस दर्ज कराने की हिम्मत जुटाई। थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि आरोपी सोनू भारद्वाज और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपी सोनू भारद्वाज के खिलाफ हाल में कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। गैंगस्टर की कार्रवाई भी पुलिस उसके खिलाफ कर चुकी है।