अल्मोड़ा: नगर निगम क्षेत्र पाण्डेयखोला की पार्षद ज्योति साह ने वन विभाग के साथ रात्रि गश्त कर क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी का जायजा लिया। विगत कुछ दिनों से एकान्त रेस्टोरेंट के पास तेंदुआ देखे जाने की घटनाओं से स्थानीय लोगों में भय व्याप्त था। इसी संदर्भ में पार्षद ज्योति साह ने वन विभाग से संपर्क कर क्षेत्र में ट्रैकिंग कैमरे लगाने की मांग की।
ज्योति साह, जो पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष एवं पार्षद अमित साह मोनू की धर्मपत्नी हैं, समाजसेवा में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने वन विभाग के कर्मचारियों के साथ सायं 7 बजे से रात्रि 9.30 बजे तक गश्त की, हालांकि तेंदुआ नजर नहीं आया। इसके बावजूद, उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से शीघ्र ही ट्रैकिंग कैमरे लगाने की बात कही, जिससे क्षेत्रवासियों को सुरक्षा मिल सके।
स्थानीय लोगों ने जनहित की इस पहल के लिए पार्षद ज्योति साह की सराहना की। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे जनता से किए गए वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस दौरान उनके साथ पार्षद अमित साह मोनू, अनुभाग अधिकारी अमित सिंह भैसोड़ा, वन दरोगा भास्कर नाथ महंत, क्यूआरटी प्रभारी सत्येंद्र नेगी, सदस्य नीरज नेगी एवं मनोज उपस्थित रहे।