रेटिंग टास्क से कमाई का झांसा देकर 96 हजार ठगे

काशीपुर(आरएनएस)। टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से रेटिंग टास्क का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से 96,500 रुपये की नकदी ठग ली। रुद्रपुर साइबर सेल ने केस दर्ज कर विवेचना के लिए काशीपुर कोतवाली ट्रांसफर कर दिया है।साइबर सेल, रुद्रपुर को दी तहरीर में कविनगर कालोनी निवासी संजय कुमार सिंह पुत्र बाग सिंह रावत ने कहा है कि 21 मई 2024 को उसके वहाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया। मैसेज भेजने वाले ने खुद को एक होटल एंड रेस्टोरेंट का रिव्यू अधिकारी बताते हुए फाइव स्टार रेटिंग देने पर 203 रुपये मिलने की बात कही। उसने सारी डिटेल पर्सनल टेलीग्राम लिंक पर उपलब्ध कराने को कहा गया। उसने व्हाटसएप के माध्यम से टेलीग्राम का लिंक शेयर किया। इसके बाद उसके खाते में 203 रुपये क्रेडिट हो गए। फिर उसे 3 टास्क दिए गए। तीनों टास्क पूरा करने पर उसके खाते में फिर रुपये क्रेडिट हो गए। 20 टास्क पूरा कर स्क्रीनशाट शेयर करने पर खाते में पैसे क्रेडिट हो गया और यह सिलसिला चलता रहा। इसके बाद रुपये डिपाजिट कर स्क्रीन शाट शेयर कराए गए। ग्रुप में ज्वाइन कराकर उससे 96,500 रुपये की रकम डिपोजिट करा ली गई और रकम जमा कराने के लिए कहने पर उसे शक हुआ। रकम मांगने पर आरोपी ने उसकी कॉल उठाना बंद कर दिया। बाद में उसे धोखाधड़ी का एहसास हुआ। साइबर सेल ने केस दर्ज कर जांच काशीपुर पुलिस को ट्रांसफर कर दी है।