देहरादून(आरएनएस)। राष्ट्रपति की सुरक्षा में बाधा बने दुकान संचालक के खिलाफ डालनवाला कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी दुकान संचालक धर्मपुर मंडी में फल की दुकान चलाता है। उसने राष्ट्रपति के इस क्षेत्र से गुजरने के दौरान सड़क पर अतिक्रमण किया हुआ था। इंस्पेक्टर डालनवाला मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि राष्ट्रपति के दून दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दरोगा रजनीश कुमार चौकी आराघर क्षेत्र में गश्त पर थे। वह शाम करीब सवा तीन बजे धर्मपुर मंडी पहुंचे। यहां सड़क पर एक व्यक्ति ने सड़क के फुटपाथ पर अपनी फल की दुकान लगाकर अतिक्रमण किया हुआ था। जिससे आमजन को भी आवाजाही में भी बाधा हो रही थी। मौके पर पूछताछ की गई तो दुकान संचालक की पहचान धीरज अग्रवाल निवासी ब्लॉक सी, नई बस्ती, रेसकोर्स के रूप में हुई। सड़क पर सरेआम अतिक्रमण करने को लेकर पूछा तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद मौके पर अतिक्रमण हटवाते हुए आरोपी धीरज अग्रवाल के खिलाफ डालवाला कोतवाली में केस दर्ज किया गया है।