रुड़की(आरएनएस)। दरगाह पिरान कलियर में लंगर की रसीदों में घोटाले के मामले में लिप्त दोनों कर्मचारियों को गुरुवार को दरगाह प्रबंधन ने निलंबित कर दिया है। दरगाह में तैनात कर्मचारी सलीम और इस्लाम को लंगर की रसीद काटने और जमा राशि बैंक में जमा करने की जिम्मेदारी दी गई थी। 10 सितंबर को जब लेखाकार सद्दाम ने कैश बुक से रसीदों का मिलान किया तो गड़बड़ी पकड़ी गई। जांच में सामने आया कि कर्मचारियों ने करीब 30 हजार तीन सौ रुपये की रसीदें काटी थी। जबकि बैंक में जमा की गई राशि केवल 18,800 रुपये थी। साथ ही रसीदों में ओवरराइटिंग भी पाई गई। लेखाकार सद्दाम हुसैन ने मामले की जानकारी दरगाह प्रबंधक रजिया को दी। प्रबंधक ने दोनों कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर ज्वांइट मजिस्ट्रेट को अवगत कराया था। दरगाह प्रबंधक रजिया ने बताया कि संतोषजनक जवाब नही मिलने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर दरगाह कर्मचारी सलीम और इस्लाम का वेतन रोकते हुए अग्रिम आदेशों तक निलबिंत कर दिया गया है।
