रुड़की(आरएनएस)। मुकरपुर में एक पक्ष ने पुरानी रंजिश के चलते दूसरे के घर में घुसकर हमला कर दिया, जिसमें तीन महिलाओं समेत 10 लोगों को चोट लगी है। उनके ऊपर देसी हथियारों से हवाई फायरिंग करने का भी आरोप लगाया गया है। पुलिस ने बुधवार को सात लोगों केस दर्ज किया है। कोतवाली के मुकरपुर गांव में दो परिवारों के बीच पिछले काफी दिनों से रंजिश चल रही है। उनमें पहले भी कई बार मामूली झगड़े हुए, लेकिन गांव में ही उनका निपटारा हो गया। मंगलवार दोपहर में भी दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। मंगलवार शाम को अंधेरा होने पर एक परिवार के दो युवक घर के बाहर अलाव जलाकर आग ताप रहे थे। आरोप है कि तभी दूसरे पक्ष के कई लोग लाठी, डंडे और देसी बंदूक लेकर आए, और उनसे मारपीट करने लगे। युवक बचने के लिए घर के अंदर भागे तो वे भी अंदर घुस आए और वहां मौजूद सभी लोगों के साथ मारपीट की।