अल्मोड़ा। ऋषिकेश में अंकिता हत्याकांड के बाद रानीखेत में भी स्थानीय प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। उच्च स्तर से प्राप्त निर्देशों के क्रम में प्रशासन, पर्यटन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन के नेतृत्व में रानीखेत तहसील के होटल, रिसॉर्ट्स और होम स्टे का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने संस्थानों के संचालन संबंधी जरूरी प्रपत्रों की गहनता से जांच की। रजिस्टर का निरीक्षण कर रख-रखाव का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान होटल, रिसॉर्ट्स, होम स्टे में कार्यरत कर्मचारियों से पूछताछ कर उनकी समस्याओं की भी जानकारी टीम ने ली। साथ प्रशासन द्वारा इन संस्थानों में कार्यरत महिला कर्मचारियों की काउंसिलिंग भी की गई। संयुक्त टीम ने होटलों में कूड़ा निस्तारण और अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। कुछ होटल रिसार्ट्स में कूड़ा निस्तारण की उचित व्यवस्था नहीं मिलने, घरेलू गैस के व्यवसायिक इस्तेमाल तथा अन्य अनियमितताएं मिलने पर संबंधित संचालकों को नोटिस भेजे गए हैं। संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन ने कहा कि जिन होटल, रिसॉर्ट्स में अनियमितताएं पाईं गईं हैं, उन्हें नोटिस भेजकर जरूरी कार्रवाई जाएगी। साथ ही संचालकों पर अर्थदंड भी लगाया जाएगा।