रक्षाबंधन पर्व 31 अगस्त को ही मनाने का आह्वान

देहरादून। उत्तराखंड विद्वत सभा समेत अनेक धार्मिक संगठनों व आचार्यों ने रक्षाबंधन पर्व को लेकर चल रहे असमंसज को दूर करने का प्रयास करते हुए सभी से रक्षाबंधन पर्व 31 अगस्त को ही मनाने का आह्वान किया है। इसके लिए 140 साल से मान्य महीधर पंचांग समेत अनेक प्रचलित पंचांगों का हवाला देते हुए अन्य भी कई त्यौहारों की तिथि घोषित की है। उत्तराखंड विद्वत सभा ने साफ कहा है कि 31 अगस्त को को रक्षाबंधन मनाना शास्त्र सम्मत है, चूंकि 30 को श्रावण पूर्णिमा तिथि के दिन भद्रा का प्रभाव रहने वाला है। उस दिन भद्रा समाप्त होने के बाद राखी बांधने का समय सात नौ बजकर तीन मिनट के बाद आ रहा है, अब चूंकि रात के समय ये त्यौहार मनाना उचित नहीं माना गया है इसलिए अगले दिन यानि 31 को ही त्यौहार मनाने की सलाह दी गई है। सभा के प्रवक्ता आचार्य बिजेन्द्र प्रसाद ममगाईं ने बताया कि श्रावण पूर्णिमा तिथि की समाप्ति 31 अगस्त की सुबह 07:05 मिनट को है लिहाजा 31 को ही यह त्यौहार मनाए। उन्होंने बताया कि सभा ने इसे लेकर एक बैठक में इस साल उन त्यौहारों पर स्थिति साफ कर दी है, जिन्हें लेकर लोगों में भ्रम है।