महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्या ने की जनपद में कोरोना रोकथाम, बचाव व्यवस्था की समीक्षा

अल्मोड़ा। कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की रोकथाम एवं बेहतर उपचार हेतु जनपद में की गयी व्यवस्थाओं की समीक्षा मा0 महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्या ने आज विकास भवन में की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मा0 राज्यमंत्री ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आपसी समन्वय से कार्य किया जाय। जनपद द्वारा बेहतर कार्य किया गया है इसे आगे भी जारी रखा जाय। जनपद का रिकवरी रेट भी काफी बेहतर है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता के साथ-साथ ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में माॅस्क व सामाजिक दूरी का भी पालन कराया जाय। क्वरेंटीन नियमों का भी लोगो से पालन कराया जाय। मा0 मंत्री ने कहा कि कोराना जाॅच हेतु भेजे जाने वाले कुछ सैम्पलों की क्रास चैक हेतु आरटीपीसीआर व ट्रूनेट दोनो मशीनो से की जाय।
उन्होंने इस बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सभी अधिकारियों से टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोविड-19 हेतु संसाधनों व उपकरणों की आवश्यकता है तो अवगत कराया जाय। उन्होंने बैठक में अन्य विषयों पर भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सविता हयांकी ने अभी तक की तैयारी व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किये गये कार्यों की जानकारी दी। इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0एन0 मीणा, मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, उपजिलाधिकारी सदर सीमा विश्वकर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, मेहश नयाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 योगेश पुरोहित, डा0 अनिल ढींगरा, डा0 दीपांकर डेनियल, परियोजना निदेशक नरेश कुमार, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चैबे, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र डा0 दीपक मुरारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *