अल्मोड़ा। लोकसभा चुनावों को देखते हुए बाल श्रम के खिलाफ़ अभियान, आरटीई फोरम एवं उत्तराखंड फोर्सेज, इंडियन यूथ फेडरेशन, उत्तराखंड यूथ नेटवर्क ने संयुक्त रूप से बच्चों की शिक्षा, पोषण एवं बाल श्रम से सुरक्षा को लेकर एक घोषणापत्र जारी कर एक अभियान जारी किया है। शनिवार को इंडियन यूथ फेडरेशन की नेशनल कन्वीनर भारती पांडे और उत्तराखंड यूथ नेटवर्क ने अल्मोड़ा में भाजपा कार्यालय और कांग्रेस के कार्यालय में जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्हें अपना घोषणापत्र सौंपा जिसमें उन्होंने 2026 तक सभी स्कूलों को आरटीई कानून के हिसाब से पूर्ण रूप से सुसज्जित किए जाने, शिक्षा के अधिकार का दायरा 18 वर्ष तक तथा बाल श्रम को भी 18 वर्ष तक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किए जाने सहित विभिन्न मांगें हैं। आज इस अभियान के तहत इंडियन यूथ नेटवर्क की नेशनल कन्वीनर भारती पांडे और उत्तराखंड यूथ नेटवर्क की भावना पांडे, तनुजा, दीपांशु पांडे, राकेश बाराकोटी आदि लोग शामिल रहे।