अल्मोड़ा। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद अल्मोडा ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की। शिक्षकों ने पूर्व में दिए गए समस्याओं के संबंध में ज्ञापन पर जल्द से जल्द सकारात्मक कार्रवाई की मांग की। पखवाड़े भर के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं होने पर सीईओ कार्यालय में धरना प्रदर्शन की भी चेतावनी शिक्षकों ने दी।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष किशोर जोशी ने कहा कि संगठन काफी लंबे समय से विभिन्न मांगों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों से लिखित व मौखिक रूप से गुहार लगा चुके है। लेकिन अब तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे शिक्षकों में भारी आक्रोश है। वहीं परिषदीय सेवाकाल की सामान्य भविष्य निधि को स्थानांनतरित करना, सीपीएसएन संबंधी प्रकरण, कालातीत देयकों का भुगतान, वेतन विसंगति संबंधी प्रकरणों का निस्तारण, प्राथमिक शिक्षा में प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक में की गई पदोन्नति एवं संशोधन संबंधित प्रकरणों में निष्पक्ष आंवटन नव नियुक्त शिक्षकों का ब्रिज कोर्स समेत अन्य लंबित मांगों के निराकरण की भी मांग की। यहां जिला मंत्री जगदीश सिंह भंडारी आदि मौजूद रहे।