अल्मोड़ा। भैसियाछाना ब्लाक के सुपई गांव में राजेंद्र हत्याकांड के सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में 10 आरोपियों को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि एक नाबालिग आरोपी को पुलिस ने बीते गुरुवार को गिरफ्तार कर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है। गौरतलब है कि बीते 20 जुलाई को सुपई गांव के राजेंद्र सिंह को कुछ लोगों ने लांठी-डंडों से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया था। 20 जुलाई की शाम जिला अस्पताल अल्मोड़ा में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी कमला चम्याल ने 22 जुलाई को पटवारी क्षेत्र प्लयू में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। राजस्व पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करजांच शुरू की गई। मामला रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर होने पर एसएसपी पीएन मीणा ने 27 जुलाई को जांच कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक बसंती आर्या को सौंपी। मामले में जांच में 11 लोगों के घटना में शामिल होने की बात सामने आई। पुलिस ने पूर्व में 10 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अंतिम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास एवं पूछताछ कर रही थी। जिसके चलते पुलिस ने बीते गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार किया गया जो कि नाबालिग है। जिसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश करने के बाद बाल संप्रेक्षण गृह अल्मोड़ा में भेजा गया है। पुलिस टीम में निरीक्षक बसंती आर्या के अलावा कांस्टेबल संदीप सिंह, कांस्टेबल खुशाल राम आदि शामिल रहे।