राजस्व कर्मचारी समेत पांच पर जालसाजी का आरोप

ऋषिकेश। एक महिला की जमीन को फर्जी दस्तावेज तैयार कर चार लोगों ने खुद के नाम कर लिया। पता लगने पर उन्होंने महिला और उसके पति से मारपीट करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने राजस्व कर्मचारी और कुछ अन्य लोगों पर फर्जीवाड़े में शामिल होने का आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक राजीवनगर निवासी प्रियंका पत्नी जितेंद्र कुमार ने तहरीर दी। बताया कि हर्रावाला में उनकी जमीन है। आरोप है कि चमेली पत्नी श्यामलाल, चमेली पत्नी बलवंत दोनों निवासी राजीवनगर, डोईवाला, राजेंद्र सिंह रावत निवासी मोहकमपुर, देहरादून, ज्ञान सिंह पुत्र मिश्री लाल निवासी हर्रावाला, डोईवाला और राजस्व कर्मचारी और कुछ अन्य लोगों ने उनकी जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार किए। इसके बाद जमीन को खुद के नाम कर लिया। विरोध करने पर पति के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट भी की। प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 323, 504, 506, 467, 468 और 471 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। राजस्व कर्मचारी की पहचान भी की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जल्द न्यायालय में पेश किया जाएगा।