अल्मोड़ा। आज प्रेस को जारी एक बयान में कांंग्रेस के जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक ने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने जिस प्रकार से एक सकारात्मक एवं मजबूत कदम उठाते हुए कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल कर दी यह वास्तव में एक स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने कहा कि अन्य सभी राज्यों की सरकारों के लिए भी यह उदाहरण है और अन्य राज्यों को भी गहलोत सरकार से शिक्षा लेकर अपने अपने राज्य में पुरानी पेंशन लागू करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार राजस्थान की गहलोत सरकार ने केन्द्र सरकार के भरोसे ना बैठ स्वयं पुरानी पेंशन लागू करने का जो निर्णय लिया वह काबिल ए तारीफ है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी सरकार के गठन के बाद प्राथमिकता के आधार पर नई सरकार को पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करनी चाहिए। जिससे कि सभी कर्मचारियों को समानता का लाभ मिल सके।