रुड़की(आरएनएस)। रात्रि भोजन के बाद रेलवे ट्रैक के पास टहल रहे 23 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।रुड़की कोतवाली पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात के वक्त गुरप्रीत सिंह पुत्र करमजीत सिंह निवासी गोल भट्ट मिलापनगर गरुवार रात भोजन के बाद टहलने के लिए रेलवे ट्रैक के पास गया था। इस बीच एक ट्रेन की चपेट में आकर गुरप्रीत की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।