रुडकी। जीआरपी को कस्बे से सटे नरोजपुर गांव के पास रेलवे लाइन पर 30 वर्षीय ग्रामीण का शव होने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची जीआरपी ने जांच की तो घटनास्थल लक्सर कोतवाली क्षेत्र का निकला। जीआरपी से सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस के मुताबिक मृतक पास के मुटकाबाद गांव निवासी देविन है। उसका शव पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।