रेसकोर्स में तीन दिवसीय ऑर्गेनिक प्रदर्शनी शुरू

देहरादून(आरएनएस)। भारत मीडिया एंड इवेंट की ओर से एसजीएनपीएम इंटर कॉलेज रेसकोर्स में तीन दिवसीय ऑर्गेनिक प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ हरिद्वार लोकसभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी से आयुर्वेद, कृषि, बागवानी के साथ साथ नई तकनीकों के विषय में जानकारी मिलती हैं, जो हमारे लिए बहुत उपयोगी होती हैं, उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का जो विकल्प प्रदर्शनी में देखने को मिला है, उससे कहीं ना कहीं हम अपने पर्यावरण और पृथ्वी को बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से नए लोगों को स्टार्टअप का प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने आयोजकों को इस तरह की प्रदर्शनी के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। भारत मीडिया एंड इवेंट के निदेशक भारत बालियान ने बताया कि प्रदर्शनी में 150 स्टाल लगाए गए हैं। इस दौरान बेहतर काम के लिए डॉ सुरेश कौशिक, डॉ स्नेहा, प्रकाश, राकेश त्रिवेदी, शिवेंद्र राठौर को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधायक खजान दास, डीपी गैरोला, विजय सिंह तोमर, राहुल देव आदि मौजूद रहे।