ऋषिकेश(आरएनएस)। खैरीकलां और खैरीखुर्द ग्रामसभा में दो सप्ताह के भीतर चोरी की तीन घटनाओं को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने इस बाबत एसआई कुशहाल सिंह रावत को पत्र सौंपा है, जिसमें शीघ्र इन घटनाओं के खुलासे की मांग की है। आपराधिक वारदातों को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग भी की है। रविवार को रायवाला थाने में पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि अभिनव मलिक, बीना कंडारी और अंकुर चौधरी के घर में 14 दिन में चोरी की घटनाएं हुई हैं। अंकुर चौधरी पुलिस विभाग ही तैनात हैं। लगातार चोरी की घटनाएं होने से स्थानीय ग्रामीण खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस से सभी मामलों में अपराधियों को पकड़ने के साथ ही शीघ्र खुलासा करने की मांग की है। साथ ही चोरी का माल भी बरामद करने की मांग की है। पत्र सौंपने वालों में आशीष सिंह बिष्ट, पवन सिंह पंवार, पुष्कर सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, अमन सिंह, एसपी जखमोला, कमल सिंह तिवारी, सुरेंद्र सिंह भंडारी, एलएस बिष्ट, गौरव ठाकुर आदि शामिल रहे। वहीं, एसआई ने घटनाओं के शीघ्र खुलासे का भरोसा ग्रामीणों को दिया।