रास्ता रोकने पर युवती ने की युवक की पिटाई

हरिद्वार(आरएनएस)। खड़खड़ी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जहां एक युवती ने अपना रास्ता रोकने वाले युवक की जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा, लेकिन बाद में युवक ने माफी मांगकर मामला सुलटा लिया। जानकारी के अनुसार रविवार की रात को खड़खड़ी में एक युवती अपने घर की ओर जा रही थी, तभी एक युवक ने उसका रास्ता रोक लिया। युवती ने विरोध किया, लेकिन युवक ने उसकी बात नहीं मानी। इससे नाराज युवती ने युवक की पिटाई कर दी। घटना के बाद युवती ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस पहुंच गई, लेकिन इससे पहले स्थानीय लोग पहले ही आ चुके थे। तभी युवक का रिश्ते का चाचा भी आ पहुंचा, इसके बाद उसने माफी मांगकर मामला सुलटा लिया। इधर चौकी प्रभारी संजीत कंडारी ने बताया कि दोनों पक्षों ने स्वयं ही आपस में समझौता कर लिया था।