अल्मोड़ा। पुरानी पेंशन योजना बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की जिला कार्यकारिणी के बैनर तले आज कार्मिकों ने सांसद आवास पर घंटी बजाओ अभियान चलाया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि के रूप में मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा को ज्ञापन सौंपा गया।
इस मौके पर आयोजित सभा में जिलाध्यक्ष गणेश भंडारी ने कहा कि भारत का संविधान कर्मचारियों को पेंशन पाने का अधिकार देता है। उन्होंने कहा कि पेंशन कर्मचारियों के भविष्य की गारंटी है। एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पुष्कर भैसोड़ा ने कहा कि सांसद और विधायक पुरानी पेंशन ले रहे हैं लेकिन अपना पूरा जीवन सरकारी सेवा को देने के बाद भी कार्मिकों को पेंशन ना दिया जाना उनके साथ अन्याय है। प्रांतीय कोर कमेटी सदस्य धीरेंद्र कुमार पाठक ने कहा कि पेंशन कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा है। लेकिन कार्मिकों के मेहनत की कमाई को बाजार के हवाले किया जा रहा है जिससे उनका भविष्य खतरे में है। धौलादेवी ब्लॉक संयोजक राजू महरा ने कहा की विधायिका और न्यायपालिका में पेंशन आज भी लागू है लेकिन कार्यपालिका के अंतर्गत आने वाले कार्मिकों को इससे वंचित रखा जा रहा है जो अन्यायपूर्ण है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री जगदीश भंडारी ने कहा कि आज पुरानी पेंशन की मांग को लेकर सभी कार्मिक एकजुट हो गए हैं और पुरानी पेंशन मिलने तक आंदोलन को जारी रखा जाएगा। इस मौके पर कार्मिकों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा को सौंपा। सभा को जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय सिंह बिष्ट, मंत्री युगल मठपाल, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष किशोर जोशी, डा मनोज कुमार जोशी, मीना शर्मा, महेंद्र सिंह गुसाईं, हरिवंश बिष्ट, मोहन सिंह, मोहन जोशी आदि ने संबोधित किया। इस मौके दीप चंद्र पंत, गणेश पालीवाल, हरीश फुलेरिया, अरुणा गौतम, अर्शिया नाज, लोकेश बिष्ट, जीवन लाल साह, खुशहाल महर, नितेश कांडपाल, देवेश बिष्ट, त्रिवेंद्र सिंह, मेघा मनराल, हीरा डोभाल सहित सैकड़ों कार्मिक उपस्थित रहे।