अल्मोड़ा। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एनएमओपीएस अल्मोड़ा के बैनर तले रविवार शिक्षक एवं कर्मचारियों ने चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में धरना दिया और रैली निकाली। धरने के दौरान आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि सांसदों और विधायकों को पांच साल के कार्यकाल में पेंशन दी जाती है लेकिन शिक्षकों और कर्मचारियों को आजीवन सेवा के बावजूद पेंशन से वंचित रखना अन्याय है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मेहनत की कमाई को शेयर बाजार के माध्यम से औद्योगिक घरानों को सौंपा जा रहा है जिससे उनका भविष्य खतरे में है। उनके सामने आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा का संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने कहा कि यदि जल्दी ही पुरानी पेंशन लागू नहीं की गई तो इसका जवाब वे आने वाले लोकसभा चुनावों में देंगे। इस मौके पर कर्मचारियों और शिक्षकों द्वारा जोरदार नारेबाजी भी की गई। सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गणेश भंडारी ने की संचालन जिला मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल ने किया। धरने के बाद चौघानपाटा से मुख्य बाजार तक रैली भी निकाली गई। रैली के बाद पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एक ज्ञापन तहसीलदार के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया। धरना एवं रैली में मिनिस्ट्रीयल फैडरेशन के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष पुष्कर भैसोड़ा, प्रान्तीय कोर कमेटी सदस्य एनएमओपीएस धीरेन्द्र पाठक, जिला संयोजक मनोज कुमार जोशी, फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डीके जोशी, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष किशोर जोशी, जिला मंत्री जगदीश भंडारी, एन एम ओ पी एस कोषाध्यक्ष दीपक तिवारी, उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष हिमांशु तिवारी, एनएमओपीएस उपाध्यक्ष मीनाक्षी जोशी, मीडिया प्रभारी नितेश काण्डपाल, स्वास्थ्य विभाग से महेन्द्र गुसाईं, मेघा मनराल सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, कलेक्ट्रेट सहित सभी विभागों के सैकड़ों कार्मिक उपस्थित रहे।