रुड़की(आरएनएस)। धनौरी में बहादराबाद भगवानपुर मार्ग पर नेशनल इंटर कॉलेज के सामने एक अनियंत्रित ट्रक गंग नहर पुल की रेलिंग तोड़कर झूलने लगा। ट्रक रेलिंग के किनारे नीचे की तरफ लटक गया। चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। बुधवार को एक ट्रक बहादराबाद से भगवानपुर के लिए धनौरी मार्ग से गुजर रहा था। धनौरी गंग नहर पुल पर पहुंचा तो अनियंत्रित होकर ट्रक पुल की रेलिंग तोड़कर आगे बढ़ गया। चालक को आभास हुआ तो उसने ब्रेक लगाकर ट्रक रोका। वहीं किसी तरह चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रक पुल से यदि नीचे गिर जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने ट्रक को पुल से हटवाकर अपने कब्जे में ले लिया है।