हरिद्वार(आरएनएस)। हरिद्वार की शिवलोक कॉलोनी से सटे भभूतावाला बाग में जिला अस्पताल में तैनात ड्राइवर ने अपनी लिव इन पार्टनर की लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी ने रानीपुर कोतवाली पहुंचकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मृतका की पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकेश पुजारी जिला अस्पताल में चतुर्थश्रेणी कर्मचारी है और वह सरकारी वाहन चलाता है। करीब 11 साल से वह 34 वर्षीय पिंकी के साथ लिव इन में रह रहा है। पिंकी भभूतावाला बाग स्थित मकान में रहती है और पास ही उसका ब्यूटी पार्लर है। दोनों की आठ साल की एक बेटी भी है। जबकि, मुकेश की पत्नी भी है। जिससे उसके दो बेटे हैं। गुरुवार देर रात मुकेश पिंकी के ब्यूटी पार्लर पहुंचा। इस दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ तो मुकेश ने लोहे की रॉड मारकर उसकी हत्या कर दी। शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे मुकेश ने इसकी सूचना अपने भाई को दी। इसके बाद मुकेश अपने भाई के साथ रानीपुर कोतवाली पहुंचा और सरेंडर कर दिया। इसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि मुकेश पिंकी पर किसी अन्य से संबंध होने का संदेह करता था। इसी शक को लेकर गुरुवार रात को उनका विवाद हुआ और मुकेश ने उसकी हत्या कर दी। मुकेश ने दी थी पिंकी को मारने की धमकी एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि आरोपी मुकेश पुजारी ने पहले भी पिंकी को जान से मारने की धमकी दी थी। पिंकी के पिता प्रदीप चटर्जी ने पुलिस को बताया कि मुकेश कुमार उसकी बेटी के साथ अक्सर मारपीट करता था और हत्यार करने की धमकी देता था। जिससे वह परेशान चल रही थी। इसकी जानकारी पिंकी ने उन्हें दी थी।
