देहरादून(आरएनएस)। प्रांतीय रक्षक दल हित संगठन ने होमगार्ड की तरह पीआरडी जवानों का मानदेय बढ़ाने की मांग की है। संगठन ने इस बाबत विभागीय मंत्री रेखा आर्या को ज्ञापन भेजा है। संगठन के प्रदेश संयोजक प्रमोद मंद्रवाल ने कहा कि जल्दी ही पीआरडी संगठन का स्थापना दिवस मनाया जाना है। इसमें 13 जनपदों के पीआरडी जवान रैतिक परेड में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि जवानों को उम्मीद है कि सरकार उनके प्रोत्साहन के लिए सकारात्मक निर्णय लेगी। मंद्रवाल ने कहा कि महंगाई को देखते हुए पीआरडी जवानों का मानदेय बढ़ाया जाए। उन्होंने जवानों को सीएल और ईएल अवकाश की सुविधा देने की मांग की। पीआरडी जवानों को मृत्यु और सेवानिवृत्ति पर कल्याण कोष से मिलने वाली एकमुश्त राशि को एक लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार यदि इन मांगों पर फैसला लेती है, तो जवानों और उनके परिवारों को बढ़ी राहत मिल जाएगी।