प्रतिबंधित मांस के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर(आरएनएस)।   गोवंश संरक्षण स्क्वाड टीम ने ग्राम गौरीखेड़ा में 116 किग्रा प्रतिबंधित मांस व उपकरणों के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इधर, गौरीखेड़ा में गोवंशीय पशु काटे जाने की सूचना पर विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। गोवंश संरक्षण स्क्वाड के प्रभारी एसआई प्रवीण सिंह, दीवाननाथ, राजकुमार, नीरज शर्मा ने शनिवार तड़के गौरीखेड़ा के एक घर में छापेमारी की। वहां पांच व्यक्ति गोवंशीय पशु का मांस काटते हुए मिले। मौके पर मौजूद दानिश पुत्र मो. नूर, बिलाल पुत्र कय्यूम, मो. मोनिस पुत्र मो. नूर, अनीश पुत्र अहमद नूर निवासी गौरीखेड़ा तथा अनीश बाबू पुत्र मो. रफीक निवासी फरीदपुर, बरेली को हिरासत में लिया। बताया कि घर आरोपी दानिश का है। बेचने के लिए गोवंशीय पशु को काटा था। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर सैम्पल लिए। मौके से मांस काटने के उपकरण, चापड़, सूजा, चार छुरी बरामद हुईं। एसआई प्रवीण कुमार की ओर से कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इधर, पुलिस की कार्रवाई के दौरान तीन घंटे तक बजरंग दल व विहिप के कार्यकर्ता जमे रहे। उन्होंने क्षेत्र में गोवंशीय पशुओं का वध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कार्यकर्ता वापस लौट गए।