रुड़की(आरएनएस)। प्रशासन की टीम ने संग्रह अमीनों के साथ मिलकर बकायेदारों के घर पर दबिश दी। प्रशासन की कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया। इस दौरान दो ग्रामीणों ने अपना बकाया भी जमा करवाया। इस दौरान जो बकायेदार घर पर नहीं मिले, उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी दी गई। गुरुवार को उपजिला अधिकारी के निर्देशन में मोहितपुर, सिरचन्दी, बालूपुर, बिंडू खड़क, डाडली, छागामंजरी, हकीमपुर समेत अन्य कई गांव में नायब तहसीलदार अनिल गुप्ता ने सग्रह अमीनों के साथ मिलकर बकायदारों के घर पर दबिश दी। टीम की कार्रवाई को देखते हुए लोगों में हड़काम मच गया। इसमें टीम ने दो लोगों से करीब सवा दो लाख रुपये बकाया राशि वसूली। कई ग्रामीणों ने बकाया राशि जल्द जमा कराए जाने का आश्वासन भी टीम को दिया। नायब तहसीलदार अनिल गुप्ता ने बताया कि टीम की छापेमारी के दौरान दो ग्रामीणों से राजस्व वसूली हुई है। जबकि शेष बकायेदारों से राशि जमा करवाए जाने के लिए उन्हें चेतावनी नोटिस दिया गया है।