प्रशासन के आश्वासन पर दोपहर बाद खुला नीलकंठ बाजार, श्रद्धालुओं को राहत

ऋषिकेश। नीलकंठ व्यापार वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर नीलकंठ बाजार सोमवार को सुबह से ही बंद रहा। व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर ताले लटकने से नीलकंठ धाम आने वाले श्रद्धालु चाय-पानी के लिए भटकते रहे। दोपहर के वक्त प्रशासन और व्यापारियों के बीच करीब एक घंटे चली वार्ता सफल रही। प्रशासन के व्यापारियों की मांगों पर उचित कार्रवाई के आश्वासन पर दोपहर बाद नीलकंठ बाजार खुल गया, इससे श्रद्धालुओं को राहत मिली। नीलकंठ क्षेत्र के व्यापारियों और जिला प्रशासन के बीच चल रहे गतिरोध के चलते सोमवार सुबह से ही नीलकंठ बाजार बंद रहा। चाय, पूजा सामग्री समेत अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर सुबह से ही ताले लटके नजर आए। सोमवार के चलते तड़के से ही नीलकंठ धाम में शिवभक्तों की बड़ी संख्या में आमद रही। बाजार बंद होने से शिवभक्तों को जरूरत का सामान नहीं मिला, इससे उन्हें दिककत हुई। यहां तक कि नीलकंठ क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था सुचारु नहीं होने से श्रद्धालुओं को हलक तर करने के लिए पानी की बोतल तक नहीं मिली। बाजार बंद होने से श्रद्धालुओं के समक्ष आने वाली परेशानियों का संज्ञान लेकर सोमवार दोपहर प्रशासन ने व्यापारी प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसमें व्यापारियों की मांगों पर चर्चा हुई। प्रशासन और व्यापारी एक-दूसरे के साथ तालमेल बिठाकर कार्य करने पर सहमत हुए। वार्ता सफल होने पर दोपहर बाद नीलकंठ बाजार खुल गया।