अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट के नेतृत्व में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि कर्नाटक राज्य में जनता दल सेक्युलर के सांसद प्रज्वल रेवन्ना द्वारा 500 से भी अधिक महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न किया गया है। कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार द्वारा यौन उत्पीड़नकारी को बचाने का प्रयास करने के कारण अभी तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई है, जिससे देशभर में महिलाओं एवं महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है, इसलिए उत्पीड़नकारी को कड़ी से कड़ी सजा देने की आवश्यकता है। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि महामहिम से निवेदन है कि अपने स्तर से व्यक्तिगत हस्तक्षेप कर उत्पीड़नकारी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे। ज्ञापन देने वालों में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट, प्रदेश अध्यक्ष सेवादल शोभा जोशी, प्रदेश सचिव लीला जोशी, जिला महामंत्री तारा तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीति बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष फेमिना खान, जिला सचिव तारा भंडारी आदि शामिल थे।