रुद्रपुर(आरएनएस)। राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर खटीमा ब्लॉक इकाई के शिक्षकों ने प्रधानाचार्य सीधी भर्ती नियमावली का तर्पण कर विरोध दर्ज कराया। तय कार्यक्रम के तहत शिक्षकों ने लोहियापुल नदी तट पर नियमावली की प्रतियों का विसर्जन किया। इसके बाद शिक्षक विधायक भुवन कापड़ी के कार्यालय पहुंचे और अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। विधायक कापड़ी ने शिक्षकों की मांगों का समर्थन करते हुए प्रधानाचार्य सीधी भर्ती नियमावली को निरस्त करने और पदों पर शत-प्रतिशत पदोन्नति की मांग का समर्थन पत्र शिक्षक संघ को सौंपा। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष गिरीश राय, महामंत्री मनोज गुणवंत, भुवन कलोनी, ओम प्रकाश कुशवाहा, अश्वनी मौर्य, गोकुलानंद कापड़ी, अरविंद चौधरी, निशा यादव, पूनम अग्रवाल, भुवन राम, पवन दुबे, आरके झा, अर्जुन सिंह, प्रकाश जोशी, राकेश मिश्रा, नेतराम वर्मा, विनोद प्रकाश समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।
