प्रधानाचार्य की भर्ती निरस्त न हुई तो जून से आंदोलन

देहरादून(आरएनएस)।  प्रधानाचार्य के पदों पर की जा रही भर्ती निरस्त करने और अन्य लंबित मांगों पर कार्यवाही को लेकर राजकीय शिक्षक संघ की राजीव गांधी नवोदय स्कूल में सोमवार को हुई बैठक में पांच जून के बाद राज्य स्तरीय आंदोलन का अल्टीमेटम दिया है। करीब तीन घंटे तक चली बैठक में शिक्षक पदाधिकारियों ने एकस्वर में कहा कि प्रधानाचार्य के रिक्त पद प्रमोशन के हैं जिन्हें सीधी भर्ती से भरा जा रहा है, यह शिक्षकों के साथ नाइंसाफी है। बैठक में पिछले साल अगस्त में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक के फैसलों पर कार्रवाई न होने पर नाराजगी जाहिर की गई। कहा कि 33 में से चुनिंदा मुद्दों पर ही कार्यवाही कर विभाग ने आंखे मूंद ली। संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा कि पूर्व में शिक्षकों के आंदोलन के दौरान शिक्षा मंत्री और महानिदेशक द्वारा कई आश्वासन दिए गए थे। अब यदि संघ की मांगों पर चार जून तक ठोस कार्यवाही नहीं होती है तो फिर शिक्षक प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन शुरू कर देंगे।
शिक्षा निदेशक बैठक में मनाने पहुंचे:   शिक्षकों की नाराजगी की सूचना मिलने पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट भी बैठक में पहुंचे। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मांगों पर कार्रवाई जारी है। निदेशालय स्तर पर करीब करीब सभी मुद्दों पर शासन को प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं। शिक्षकों की शिक्षा मंत्री और महानिदेशक के साथ वार्ता भी कराने का प्रयास किया जा रहा है।

ये रहे मौजूद: प्रदेश महामंत्री रमेश पैन्यूली, राजकुमार चौधरी, जगदीश बिष्ट, गोकुल मर्तोलिया, रविशंकर गुंसाई, श्याम सिंह सरियाल, महेंद्र पटवाल, नमिता पाठक, बलराज गुंसाई, हरेंद्र सैनी, दिनेश नौटियाल, मोहन रावत, जगदीश चौहान, विवेक पांडेय, आलोक रौथाण, रविंद्र रोड, चंडी नौटियाल, प्रकाश चौहान, दीपक गौड, राजकुमार, अरूण रमोला, प्रणय बहुगुणा आदि।