पोल्ट्री फार्म से चोरी कर रहे आरोपी को पकड़ा

रुड़की(आरएनएस)।  पोल्ट्री फार्म में चोरी कर रहे एक आरोपी को वहां के मालिक तथा अन्य लोगों ने रंगे हाथों दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। नगर के मोहल्ला मलकपुरा निवासी फुरकान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि लंढौरा रोड स्थित पीर के मजार के निकट वह पोल्ट्री फार्म चलाता है। मंगलवार को जब वह फार्म पर पहुंचा तो पोल्ट्री फार्म की दीवार तोड़कर वहां से एक व्यक्ति समान चोरी कर निकलता पाया गया। उसने अन्य लोगों की मदद से आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में पीड़ित द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई। इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा ने बताया कि आरोपी महताब के खिलाफ कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया है।