देहरादून(आरएनएस)। पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर उनके सुरक्षाकर्मी ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि चैंपियन ने जवान के साथ अभद्रता, गालीगलौच और धक्कामुक्की भी की। डालनवाला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राकेश गुसाईं के अनुसार पुलिस के जवान गोकुल प्रसाद यादव हाल तैनाती पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार ने तहरीर दी कि वो 30 जनवरी 2024 से चैंपियन की सुरक्षा में तैनात हैं। गुरुवार रात वह देहरादून में चैंपियन के साथ उनके मोहिनी रोड डालनवाला स्थित आवास पर थे। आरोप है कि इस दौरान चैंपियन ने उनके साथ धक्का-मुक्की, मारपीट, गाली-गलौच की। विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। यादव हरिद्वार में तैनात हैं, लिहाजा उन्होंने दूसरे दिन हरिद्वार जाकर घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों की दी। इसके बाद शनिवार को डालनवाला थाने में केस दर्ज कराया है। आरोप है कि चैंपियन पहले भी उनके साथ अभद्रता कर चुके हैं। गुसाईं ने बताया कि चैंपियन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।