ऋषिकेश(आरएनएस)। गुमानीवाला निवासी एक पूर्व शिक्षक के खाते से साइबर ठग ने छह लाख से ज्यादा की रकम साफ कर दी। पीड़ित को इसका पता चला तो उसने टोल फ्री नंबर पर इसकी शिकायत की। पुलिस को भी तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं। कोतवाली पुलिस के मुताबिक गुमानीवाला स्थित कैनाल रोड निवासी सेवानिवृत्त शिखक राधाकृष्ण बिजल्वाण ने तहरीर दी। बताया कि आठ से 13 जनवरी के बीच उनके तीन अलग-अलग बैंक शाखाओं में खाते से रकम निकाली गई। पीड़ित ने तबाया कि एक शाखा से 4,92,457 रुपये, दूसरी से 1,05931 रुपये और तीसरी शाखा में बैंक खाते से 88,181 रुपये यूपीआई के माध्यम से निकाले गए। कुल 6,86,569 रुपये खातों से अज्ञात ने साफ किए हैं। दावा किया कि अज्ञात ने ई-सिम बनाकर यह रकम खातों से निकाली। बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर कई ओटीपी तो आए, लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी फोन पर किसी को नहीं दी और न ही किसी ने ओटीपी जानने के लिए उन्हें फोन कॉल की। श्यामपुर चौकी प्रभारी ओमवीर चौधरी ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पहचान के लिए पुलिस की साइबर एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। जल्द पहचान कर मामले का खुलासा किया जाएगा।