हरिद्वार(आरएनएस)। गोवा में ओपन राष्ट्रीय फेडरेशन कप में हरिद्वार पुलिस की महिला कांस्टेबल पूजा भट्ट ने ब्रांज मेडल जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया है। यहां पहुंचने पर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने महिला कांस्टेबल को सम्मानित कर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन की ओर से वास्को में राष्ट्रीय फेडरेशन कप में खानपुर थाने में तैनात महिला आरक्षी पूजा भट्ट ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया। पूजा ने तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने वापस लौटने पर पूजा की इस उपलब्धि पर उसकी पीठ थपथपाई। उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आने-जाने का एयर टिकट का खर्च देने की भी बात कही।