हरिद्वार(आरएनएस)। एसएसपी कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी की पत्नी से ऑनलाइन एक लाख की रकम ठग ली गई। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर सिडकुल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एसएसपी कार्यालय में कार्यरत चमन सिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि रानीपुर मोड के एक अस्पताल में पुत्री को ओपीडी में दिखाने के लिए समय लिया था।