अल्मोड़ा। जनपद में सत्यापन अभियान के तहत लमगड़ा पुलिस ने बिना पुलिस सत्यापन के कबाड़ का काम करने वाले एक व्यक्ति का पांच हजार का चालान किया। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर जिलेभर में बाहरी राज्यों व जनपदों से आकर कार्यरत किरायेदारों, मजदूरों, फड़-फेरी वालों और ठेला लगाने वालों का सत्यापन अनिवार्य किया गया है। सत्यापन न कराने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष राहुल राठी के नेतृत्व में लमगड़ा पुलिस ने मंगलवार को सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान एक कबाड़ व्यवसायी द्वारा अपने साथी का सत्यापन न कराए जाने पर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम की धारा 83 के तहत ₹5000 का चालान किया गया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बिना देरी किए अपने किरायेदारों और कर्मचारियों का सत्यापन कराएं, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।