रुद्रपुर(आरएनएस)। पुलिस ने इंदिरा गांधी खेल मैदान से नशा कर रहे सात युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नशे के लिए उपयोग में आने वाले 76 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। शनिवार को पुलिस टीम गश्त करती हुई रेलवे स्टेशन से एमपी चौक की तरफ जा रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि कुछ युवक इन्दिरा गांधी खेल मैदान में एक किनारे पर खड़े वाहनो के पीछे की तरफ झुंड बनाकर बैठे है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। मौके पर सात युवक एक दूसरे को वॉयल से इंजेक्शन लगा रहे थे। पुलिस को देखकर युवकों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस सख्ती दिखाते हुए आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नशे के लिए उपयोग होने वाले 76 प्रतिबंधित इंजेक्शन और खाली सीरिंज बरामद की। आरोपियों ने अपना नाम राम भरोसे पुत्र ननकी निवासी पुरानी मंडी, आशीष गुप्ता उर्फ आसू पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता निवासी विकास कालोनी, शाहरुख पुत्र मो. रफी निवासी बंडिया, गोविंद उर्फ बुन्नी पुत्र रामजीमल निवासी पुरानी मंडी, मुनीष पुत्र कालीचरण निवासी पुरानी मंडी, जितेन्द्र पुत्र सज्जन पाल निवासी नई बस्ती विकास, रंजन पुत्र रोबिन निवासी बेदी मोहल्ला बताया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस टीम में एसआई मनोज कुमार सिंह, एसआई राजेन्द्र पंत, हेका. कुलदीप आर्या, का. देवराज सिंह, बृजमोहन सिंह, जगमोहन सिंह, दीपक बोरा, हरेंद्र धामी, बसन्त जोशी आदि रहे।