रुड़की(आरएनएस)। रविवार रात कोतवाली पुलिस ने कच्ची शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। सिपाही राजेंद्र सिंह, गंगा सिंह ने अमित पुत्र चरण सिंह निवासी जसपुर रणजीतपुर को, सिपाही नत्थी सिंह, अमित कुमार ने मनोज पुत्र सत्यपाल निवासी रणजीतपुर और सिपाही जगत सिंह अरविंद चंदेल ने मुंडा खेड़ा खुर्द निवासी राजेश उर्फ बिट्टू पुत्र मदनलाल को पकड़ा है। इन तीनों के पास से पुलिस ने 5-5 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। इनके अलावा सिपाही अजीत तोमर, प्रकाश खनेड़ा ने भोवापुर रोड पर जोगेंद्र पुत्र मंगल सिंह निवासी भोवापुर को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा है, जबकि सिपाही मदन सिंह व अनिल वर्मा ने बहालपुरी के पास से विकास पुत्र धर्मपाल निवासी गंगदासपुर को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। एसएसआई लक्सर मनोज गैरोला ने बताया कि पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।