रुड़की(आरएनएस)। खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार और भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच चल रही वर्चस्व की जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस भी दोनों पक्षों पर लगातार शिकंजा कस रही है। पुलिस ने सोमवार को रंगमहल लंढौरा में हुई जनसभा में पुलिस के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने व भीड़ को उकसाने के आरोप में चैंपियन समर्थक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पिछले कई दिनों से मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लंढौरा कस्बे में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है। खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार और भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच वर्चस्व की जंग चल रही है। जिसमें दोनों पक्षों के समर्थक भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। लंढौरा कस्बा चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने मंगलौर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि सोमवार को लंढौरा कस्बे के रंगमहल में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की गिरफ्तारी के विरोध में जनसभा का आयोजन किया गया था। जिसमें पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह के एक समर्थक की ओर से पुलिस पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर धमकी दी गई है। आरोपी ने जनसभा में मौजूद भीड़ को उकसाते हुए उग्र करने का प्रयास किया गया, लेकिन एकत्रित भीड़ आरोपी के उकसावे में नहीं आई थी अन्यथा कोई बड़ी घटना घटित हो सकती थी।