अल्मोड़ा। पुलिस के जवान ने एक महिला का खोया हुआ सोने का लॉकेट ढूंढकर महिला के सुपुर्द किया। दरअसल, रानीखेत निवासी नेहा माहरा ने उनका सोने का लॉकेट रानीखेत बाजार में खोने के सम्बन्ध में कोतवाली रानीखेत में सूचना दी थी। प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव कोतवाली रानीखेत के निर्देश पर एचपीयू में नियुक्त कांस्टेबल कमल गोस्वामी द्वारा लॉकेट स्वामिनी से लॉकेट खोने से संबंधित संभावित स्थानों की जानकारी प्राप्त कर उन स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का गहनता से अवलोकन करते हुए अथक प्रयासों से एक व्यक्ति की पहचान की गई। उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसके द्वारा सोने का एक लॉकेट बाजार में गिरा हुआ मिलना बताते हुए लॉकेट पुलिस कर्मियों को सुपुर्द किया गया। रविवार को लॉकेट स्वामिनी नेहा माहरा के कोतवाली रानीखेत आने पर उनसे लॉकेट की पहचान कराकर कांस्टेबल कमल गोस्वामी द्वारा सोने का लॉकेट सही सलामत उनके सुपुर्द किया गया।