रुड़की(आरएनएस)। कस्बे में ट्रांसपोर्टरों ने बैठक कर पुलिस पर टोल प्लाजा कर्मचारियों के साथ मिलकर वाहनों से अवैध वसूली का आरोप लगाया। उन्होंने संगठन के साथ मिलकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने पर विचार विमर्श किया। शुक्रवार को ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस उतराखंड के कार्यालय पर ट्रांसपोर्टरों की एक बैठक आयोजित की गई। इसमें ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के महासचिव आदेश सैनी सम्राट ने आरोप लगाया कि टोल कर्मचारियों के माध्यम से पुलिस बहादराबाद-धनौरी-सिडकुल रोड पर वाहनों को रोककर उनसे अवैध वसूली कर रही है। इस गंभीर समस्या के संबंध में भगवानपुर, हरिद्वार एवं देहरादून में सभी अधिकारियों को पहले भी अवगत कराया जा चुका हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।