पीएम श्री जीजीआईसी बाड़ेछीना में विशेषज्ञ वार्ता आयोजित

अल्मोड़ा(आरएनएस)।  पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बाड़ेछीना में रविवार को विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान हवालबाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं आध्यात्मिक प्रेरक डॉक्टर रमेश सिंह पाल तथा कुमारी दिव्यांशी नयाल उपस्थित थी। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या प्रीति पंत द्वारा की गई, तथा उद्घोषक के रूप में तनुप्रिया खुल्बे द्वारा छात्राओं को विशेषज्ञ वार्ताकारों का परिचय दिया गया। डॉक्टर पाल द्वारा छात्राओं का विभिन्न विषयों पर ज्ञानवर्धन किया गया। छात्राओं को उनके भविष्य एवं कैरियर संबंधी विभिन्न जानकारी प्रदान की गई। छात्राओं द्वारा उत्सुकता में अनेकों प्रश्न वक्ताओं के समक्ष रखे गए जिनका वक्ताओं द्वारा छात्राओं को उत्तर दिया गया। इस अवसर पर धीरेंद्र पाठक, हेमा पटवाल, रीति सिन्हा, शैलजा नयाल, जानकी राणा, मीना जोशी, रेखा मेहता, शिप्रा बिष्ट, दीपा आर्या सहित समस्त छात्राएं उपस्थित रही।