पीएचडी समेत अन्य प्रवेश कराने की मांग

अल्मोड़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पीएचडी, बीएड, एमएड, एलएलबी और एलएलएम प्रवेश परीक्षा कराने के संबंध में परिसर निदेशक के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन भेजा। इसमें उन्होंने कहा कि इस समय अनलॉक-4 में केंद्र और राज्य सरकार ने शैक्षिक संस्थानों को खोलने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। इसके तहत कई राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं का आयोजन एनटीए से किया जा रहा है। इसी क्रम में कुमाऊं विश्वविद्यालय भी पीएचडी प्रवेश करा सकती है। उन्होंने कहा कि पीएचडी व अन्य प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या स्नातक एवं परास्नातक स्तर के परीक्षार्थियों की तुलना में कम होती है। ऐसे में विवि छात्र कल्याण के लिए जल्द पीएचडी समेत अन्य प्रवेश परीक्षा अक्तूबर में करा सकते हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजन चंद्र जोशी, छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती, कमल नेगी, वरूण कपकोटी, ललित कनवाल आदि मौजूद रहे।