देहरादून। पेट्रोल पंप पर मारपीट में दो आरोपी प्रेमनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए। एसओ प्रेमनगर पीडी भट्ट ने बताया कि कृष्णा फिलिंग स्टेशन केहरी गांव के कर्मचारी कुलवेंद्र की तहरीर केस दर्ज किया गया। बताया कि मंगलवार रात करीब एक बजे एक वाहन में वह सीएनजी डाल रहे थे। तभी एक गाड़ी आई। गाड़ी चालक लगातार हार्न बजाता रहा। उसे ऐसा करने को मना किया गया। आरोप है कि थोड़ी देर बाद वह 10-12 युवक संग दो गाड़ियों से पहुंचा। उन्होंने रॉड से पीड़ित से पर हमला किया। पीड़ित की कमर और जांघ में घाव हुआ। मेडिकल के बाद बुधवार को केस दर्ज कराया। गुरुवार को पुलिस ने मारपीट में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार किए। आरोपियों की पहचान सूर्य प्रताप उर्फ प्रिंस और सागर दोनों हाल निवासी शक्ति विहार, सुद्धोवाला के रूप में हुई।