ऋषिकेश। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के लिए उपकरणों की खरीद के मामले में विजिलेंस की टीम जांच कर रही है। न्यायालय के आदेश पर अब टीम ने रायवाला थाना क्षेत्र के छिद्दरवाला में संचालित एक पेट्रोल पंप से जनरेटर बरामद किया है। दावा है कि यह जनरेटर पार्क के लिए खरीदा गया था, लेकिन इसका यहां निजी इस्तेमाल होता मिला। फिलहाल टीम ने जनरेटर को रायवाला थाने में दाखिल करा दिया है। एसपी विजिलेस सेक्टर हल्द्वानी प्रहलाद मीणा के मुताबिक जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में सरकारी धनराशि से खरीद की जांच चल रही है। इसी क्रम में विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार अधिनियम हल्द्वानी के आदेश पर बुधवार को टीम छिद्दरवाला पहुंची। यहां टीम ने पेट्रोल पंप से पार्क के लिए खरीदा गया जनरेटर बरामद किया। एसपी ने बताया कि अभी जनरेटर को रायवाला थाने में दाखिल कराया गया है। जरूरत पड़ने पर उसे हल्द्वानी भी लाया जाएगा। मामले में विजिलेंस की तीन टीमें अलग-अलग स्थानों पर रिकवरी के लिए निकली हुई है। बताया कि खरीद से जुड़े इस मामले की जांच साल 2022 से चल रही है। मामला विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार अधिनियम में भी विचाराधीन है। टीम में विजलेंस इंस्पेक्टर पंकज पोखरियाल आदि शामिल राहे। बताया जा रहा है कि संबंधित पेट्रोल पंप राज्य के कद्दावर नेता का है।