ऋषिकेश(आरएनएस)। शुगर मिल डोईवाला में मिल संचालन से पूर्व महत्वपूर्ण मशीनों की ट्रायल प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। यह प्रक्रिया पांच नवंबर तक पूरी हो जाएगी। 22 नवंबर से पेराई सत्र प्रारंभ होने की संभावना है। आगामी पेराई सत्र के लिए डोईवाला चीनी मिल में कैन केरियर, शुगर ग्रेडर स्टेशन का सफल ट्रायल किया जा रहा है। जिसके बाद आने वाले कुछ दिनों में केन अनलोडर, मिल हाउस, बेगास एलिवेटर, बायलर एवं वेट स्प्रेकर, पावर हाउस, मिल टरबाइन, ब्वायलिंग हाउस, जूस हीटर, वैक्यूम फिल्टर, पेन स्टेशन, इटीपी स्टेशन, सेंट्रीफ्यूगल मशीन, सल्फर भट्टी सहित मिल संचालन में महत्वपूर्ण 22 स्टेशनों की मशीनों का भी ट्रायल पांच नवंबर से पूर्व कर लिया जाएगा। पांच नवंबर को मिल संचालन के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएगी। इसके बाद मिल में पेराई सत्र 2024- 25 का शुभारंभ कर दिया जाएगा। जिससे किसान अपने गन्ने की आपूर्ति मिल में कर पाएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार नवंबर के दूसरे सप्ताह में बायलर मुहूर्त के पश्चात 22 नवंबर को मिल का पेराई सत्र प्रारंभ किया जा सकता है। शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि मिल में प्रतिदिन महत्वपूर्ण स्थान के ट्रायल कर व्यवस्था सुदृढ की जा रही है। पांच नवंबर तक मिल संचालन हेतु पूरी तरह से तैयार हो जाएगी। इसके बाद शासन स्तर से अनुमति मिलते ही मिल का पेराई सत्र प्रारंभ कर दिया जाएगा।