पेंशनर्स, कर्मचारियों की मांगों का जल्द हो समाधान

देहरादून। पेयजल निगम के कर्मचारी और पेंशनर्स संगठन ने प्रबंध निदेशक एससी पंत के लंबित मांगों के निस्तारण को लेकर ज्ञापन दिया।
जल निगम कर्मचारी महासंघ ने ढोल बजा कर, मुख्यालय में मिठाई बांट कर नए एमडी पंत का स्वागत किया। महासंघ अध्यक्ष विजय खाली और महामंत्री गौरव बर्त्वाल ने कहा कि लंबे समय बाद जल निगम में एमडी पद पर विभागीय अफसर की तैनाती हुई है। इससे अब कर्मचारियों की समस्याओं का और तेजी से समाधान होगा। इस दौरान पंकज मार्तोलिया, शेखरानंद जोशी, कुशाल राणा, कमल कुमार, ललित पुरोहित, सुमित पुन्न, हेमंत कुमार, नवीन थापा, भानु प्रताप, अनिरुद्ध कठैत, प्रेम सिंह, नरेंद्र पाल, भगवती प्रसाद आदि मौजूद रहे। उधर, पेयजल पेंशनर्स एसोसिएशन अध्यक्ष पीएस रावत व अन्य पदाधिकारियों ने प्रबंध निदेशक को बधाई देते हुए बकाया एरियर, राशिकरण सुविधा समेत अन्य मांगों का समाधान करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में देवेंद्र सिंह, एनएस रावत, प्रदीप शुक्ला, राजेश कांबोज, मनमोहन नेगी, ईश्वर पाल शर्मा, जगदीश, सुशील शर्मा, श्रम देव, देवीदास, कैलाश नौडियाल, गिरीश बहुगुणा, अशोक पटवाल, सत्य डंडरियाल शामिल रहे।